Rewa News: रीवा DEO ऑफिस गंदगी में डूबा, पान-गुटके से रंगी दीवारें
Rewa News: रीवा जिले के DEO कार्यालय की दीवारें पान-गुटका की पीकों और गंदगी से भरी मिलीं. कर्मचारियों ने गंदगी का दोष शिक्षकों पर डाला, जबकि खुद भी गुटका खाते देखे गए . स्वच्छता रैंकिंग में फाइव स्टार पाने वाले शहर की यह हकीकत सामने आने पर प्रभारी कलेक्टर ने नाराजगी जताई.
जानिए पूरी जानकारी
रीवा जिले में सरकारी दावों की पोल खोलती तस्वीरें सामने आई हैं. स्वच्छता पर लाख जोर देने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय गंदगी से लथपथ है. शिल्पी प्लाजा स्थित इस कार्यालय की दीवारें पान और गुटके की पीकों से रंगी पड़ी हैं. हालत यह है, कि DEO का केबिन भी गंदगी से अछूता नहीं है.
6 कमरों वाले इस दफ्तर का हर कोना गंदगी से भरा नजर आया, जब कर्मचारियों से इस स्थिति पर सवाल किया गया तो उन्होंने दोष् शिक्षकों पर डाल दिया, जबकि खुद कई कर्मचारी भी पान-गुटका खाते दिखे. यह नजारा साफ बताता है, कि स्वच्छता की हकीकत और सरकारी दावों में कितना फर्क है.
फाइव स्टार दावों पर गंदगी का धब्बा
रीवा को स्वच्छता रैंकिंग में भले ही फाइव स्टार रेटिंग मिली हो, लेकिन DEO कार्यालय की गंदगी इस दावे की हकीकत खोल रही है. दीवारों और फर्श पर पान-गुटके की पीक साफ दिखाती है, कि यहां स्वच्छता केवल कागज़ों तक सीमित है.
शिक्षा के ठिकाने पर अनुशासनहीनता
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रोजाना आने वाले शिक्षक और अधिकारी बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने का दावा तो करते हैं, लेकिन खुद कार्यालय में गंदगी फैलाकर अनुशासनहीनता की मिसाल पेश कर रहे हैं.
रीवा:शहर में दहशत का माहौल, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
गंदगी पर कलेक्टर की सख्ती
DEO कार्यालय की गंदगी और पान-गुटके से सनी दीवारों की तस्वीरें सामने आते ही प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ संजय सोनवणे नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में साफ-सफाई को लेकर स्पष्ट निर्देश हैं, और ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










