Satna News:सतना चाय दुकान विवाद में दोस्त की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार, 2 फरार
Satna News:सतना के बढ़ईया टोला में चाय दुकान पर विवाद के बाद गोलीबारी हुई. आरोपी वेद मिश्रा ने गाली-गलौज कर गोली चलाई, बचाने आए सत्यम शुक्ला को सचिन ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जबकि दो फरार हैं. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई .
जानिए पूरा मामला
सतना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूर्यप्रताप सिंह चाय की दुकान पर रुका था. इसी दौरान उसका परिचित वेद मिश्रा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. विवाद के बीच आयुष ने सूर्यप्रताप का मोबाइल छीन लिया. जब सूर्यप्रताप ने मोबाइल वापस मांगा तो वेद ने उस पर गोली चला दी, लेकिन वह झुककर बच गया.
तभी बीच-बचाव करने आए सत्यम शुक्ला को आरोपी सचिन ने गोली मार दी.गंभीर चोट लगने से सत्यम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, कई जिले जलमग्न, तबाही का खतरा बढ़ा
मौके पर पहुची पुलिस
घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बन गया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर बनाई गई तीन विशेष टीमों ने कार्रवाई करते हुए वेद मिश्रा, सचिन पाल और अर्पित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, आयुष द्विवेदी और बेटू सिंगरौल अभी फरार हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










