MP News: रीवा की 33 समितियों में नई खाद रैक,जानिए कहाँ मिलेगी खाद
MP News: रीवा जिले में खाद की किल्लत के बाद व्यवस्थाएं सुधारी गई हैं.33 सेवा सहकारी समितियों में यूरिया की नई रैक पहुंचाई गई हैं.7सितंबर को गुढ़, जवा, डभौरा, त्योंथर, बीड़ा, मनगवां, रीवा और सेमरिया में वितरण होगा। इफको ई-बाजार और एनएफएल से भी यूरिया किसानों को परमिट अनुसार मिलेगा.
जानिए पूरी जानकारी
रीवा जिले में पिछले दिनों लगातार यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाए हैं,और अब जिले की 33 सेवा सहकारी समितियों में यूरिया खाद की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है.प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने कहा कि नई रैक आने के बाद किसानों को फिर से इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
केंद्र और वितरण की तारीखें
किसानों के लिए खाद वितरण शनिवार, 6 सितंबर और रविवार, 7 सितंबर को किया जाएगा,जिसमे मुख वितरण केंद्र गुढ़, जवा, डभौरा, त्योंथर, बीड़ा, मनगवां, रीवा और सेमरिया सामिल हैं .
इन समितियों में अधिकांश केंद्रों को 27-27 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जबकि कुछ केंद्रों में 13.5-13.5 मैट्रिक टन की आपूर्ति की गई है.
इफको ई-बाजार से भी वितरण
मनगवां और सेमरिया स्थित इफको ई-बाजार से किसानों को नगद यूरिया का वितरण किया जाएगा.सेमरिया में 54 मैट्रिक टन और मनगवां में 60 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है.वितरण का समय भी शनिवार और रविवार निर्धारित किया गया है.
MP सरकार का बड़ा मास्टर प्लान, अब किसानों की आय होगी दोगुनी जानिए कैसे ?
एनएफएल और इफको की आपूर्ति
रीवा जिले की आठ समितियों—दादर, खौर, कनौजा, पांती, हिनौता, बीड़ा, टिकुरा, सिलपरा—में एनएफएल की रैक से यूरिया पहुंच गई है.किसानों को परमिट के अनुसार वितरण किया जाएगा.सके अलावा, इफको कंपनी से 24 समितियों में यूरिया शनिवार दोपहर तक पहुंच जाएगी,और उसका वितरण शनिवार-रविवार को किया जाएगा.प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने कहा कि अब किसानों को यूरिया की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी समितियों में नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










