Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल के तीसरे तल से गिरकर मरीज की मौत ,जांच जारी

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल के तीसरे तल से गिरकर मरीज की मौत ,जांच जारी

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल के तीसरे तल से गिरकर मरीज की मौत ,जांच जारी

Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में तृतीय तल से गिरने से एक मरीज की मौत हो गई.मृतक का नाम दिल सिंह है ,और वो खैर का रहने वाला है . यह घटना हफ्ते भर के भीतर आई दूसरी घटना है.लगातार दो घटनाओं के सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. और पुलिस यह जांच कर रही है, कि यह हादसा है या आत्महत्या.

जानिए पूरा मामला

रीवा संभाग के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल (एसजीएमएच)में हफ्ते भर में तृतीय फ्लोर से गिरने की यह दूसरी घटना निकलकर सामने आई है. इससे पूर्व बैकुंठपुर के गुप्ता परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य ने उपचार के दौरान तृतीय तल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. हफ्ते भर में लगातार दो घटनाएं सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.अस्पताल अधीक्षक का कहना है, कि तीसरे फ्लोर से गिरकर मरीज के मौत की सूचना मिली है. जिसके संबंध में हम जांच कर रहे हैं, पिछले मामले में यह बात निकलकर सामने आई थी कि उसने आत्महत्या की थी.

मृतक का नाम दिल सिंह है ,जो की खैरा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दिल सिंह अस्पताल के तृतीय तल के वॉशरूम में गए थे, वहीं से वह नीचे गिर गए और घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. अमहिया थाने की पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.दिल्ल सिंह की पत्नी उर्मिला सिंह ने बताया कि उनके पति को सांस फूलने की समस्या थी, इसलिए उन्हें रविवार को तृतीय तल स्थित आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. उर्मिला कहती हैं कि वे अपने पति को वॉशरूम लेकर गईं, तब उनके पति ने कहा कि वह वॉर्ड का बिस्तर बना दें,जब वे बिस्तर बनाकर वापस वॉशरूम पहुंची तो दिल सिंह वहाँ नहीं मिले. कुछ समय बाद अस्पताल में शोर हुआ कि किसी व्यक्ति को नीचे गिरा हुआ देखा गया है.नीचे पहुंचने पर उन्हें दिल सिंह मृत पाए गए.

रीवा की खारा पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, गरीबों से वसूली के गंभीर आरोप

हफ्ते भर में दूसरी घटना

लगातार दो घटनाओं के सामने आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.वही अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने कहा कि तृतीय तल से गिरने की सूचना मिली है और मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले मामले में प्राथमिक तौर पर आत्महत्या सामने आई थी; वर्तमान मामले में भी जल्द निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए जांच चल रही है, पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें