MP News: मुकुंदपुर के लोग रीवा में शामिल होने के इच्छुक, सतना सांसद विरोध में
MP News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पहली बार मुकुंदपुर और आसपास के 6 गांवों को रीवा जिले में शामिल करने पर समर्थन जताया.उनका कहना है, कि मुकुंदपुर की जीवनशैली और जरूरतें रीवा से जुड़ी हैं. जबकि सतना सांसद, मैहर अमरपाटन विधायक और अन्य नेताओं ने इसका विरोध कर अखंडता पर सवाल उठाए.
जानिए पूरा विवरण
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पहली बार मुकुंदपुर और आसपास के गांवों को रीवा जिले में शामिल किए जाने पर अपनी राय व्यक्त की है. सांसद का कहना है,कि मुकुंदपुर रीवा से बेहद नजदीक है, और वहां के लोग पढ़ाई, इलाज, बाजार सहित सभी जरूरी कामों के लिए रीवा आते हैं. इसलिए स्थानीय लोग मुकुंदपुर को रीवा जिला में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
मुकुंदपुर समेत गांवों आनंदगढ़, आमिन, धोबहट, परसिया और पपरा सहित रीवा को जिले में शामिल करने का प्रस्ताव सामने आने के बाद सतना सांसद, मैहर और अमरपाटन के विधायकों, पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी समेत कई नेताओं ने विरोध जताया.सतना सांसद ने इसे क्षेत्र की अखंडता से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और इसे साजिश बताया. मैहर पूर्व विधायक ने पुनर्गठन आयोग की प्रक्रिया और रीवा के जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाए.
मुकुंदपुर के लोग रीवा में शामिल होने के पक्ष में
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि, मुकुंदपुर की भौगोलिक स्थिति रीवा से गहराई से जुड़ी हुई है. स्थानीय लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें रीवा जिले में शामिल किया जाए, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने बताया कि मुकुंदपुर की जीवनशैली और दैनिक गतिविधियां पूरी तरह रीवा पर आधारित हैं. सांसद ने विरोध को निराधार बताते हुए इसे पुनर्गठन आयोग की प्रक्रिया का हिस्सा करार दिया.
रीवा SGMH में नई सौगात, ठंडी हवा और व्हील चेयर से मरीजों को राहत
परिसीमन आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले पर परिसीमन आयोग ने मैहर और रीवा कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की है. हालांकि, मुकुंदपुर ग्रामसभा पहले ही रीवा में शामिल न किए जाने का प्रस्ताव पारित कर चुकी है, लेकिन कुछ नागरिक अब भी रीवा में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं. वहीं, व्हाइट टाइगर सफारी से जुड़े मुद्दे को देखते हुए भी इन 6 पंचायतों को रीवा में जोड़ने की मांग उठ रही है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










