Sidhi News: सीधी के नए एसपी संतोष कोरी,नशा व अपराध पर सख्त निगाह

Sidhi News: सीधी के नए एसपी संतोष कोरी,नशा व अपराध पर सख्त निगाह

Sidhi News: सीधी के नए एसपी संतोष कोरी,नशा व अपराध पर सख्त निगाह

Sidhi News: 2012 बैच के IPS संतोष कोरी ने सीधी जिले के एसपी का कार्यभार संभाला. उन्होंने नशामुक्ति, महिला-बाल सुरक्षा, अपराध व साइबर अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता बताया हैं. SP संतोष सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए जनता के साथ मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पुलिस सेवा में अनुभव

मध्यप्रदेश कैडर के 2012 बैच के IPS आईपीएस अधिकारी संतोष कोरी ने शनिवार को सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले वे 35वीं एसएएफ बटालियन में कमांडेंट के पद पर तैनात थे. हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत उनकी यह नियुक्ति की गई है.संतोष कोरी ने वर्ष 2012 में भारतीय पुलिस सेवा जॉइन की थी. वे जनता से सीधे संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहचाने जाते हैं.अपने अब तक के करियर में वे पुलिस विभाग की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभा चुके हैं.

नई प्राथमिकताएं
नए पुलिस अधीक्षक ने अपनी कार्ययोजना स्पष्ट की है, उनके अनुसार नशामुक्त जिला बनाना पहला लक्ष्य रहेगा.महिला और बच्चों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता में होगी.कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर विशेष फोकस रहेगा साइबर अपराध से निपटने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे.

रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिमा स्थापना पर सांसद जनार्दन मिश्रा का बड़ा बयान

सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर

संतोष कोरी का मानना है, कि अपराध पर अंकुश तभी लगेगा जब जनता और पुलिस एक साथ मिलकर काम करेंगे. उनका उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करना है, ताकि लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें