Rewa News: रीवा में बेकाबू ई-रिक्शा,यातायात व सुरक्षा पर संकट

Rewa News: रीवा में बेकाबू ई-रिक्शा,यातायात व सुरक्षा पर संकट

Rewa News: रीवा में बेकाबू ई-रिक्शा,यातायात व सुरक्षा पर संकट

Rewa News: रीवा शहर में ई-रिक्शा का अनियंत्रित संचालन यातायात और सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. बिना रजिस्ट्रेशन व हेडलाइट के दौड़ते वाहन दुर्घटनाओं और जाम का कारण हैं. अनुमानित सैकड़ों ई-रिक्शा बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के चल रहे हैं. प्रशासन से तय रूट और कड़ाई से नियम लागू करने की मांग उठी है.

ई-रिक्शा बना दुर्धटना का वाहन

रीवा शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा की बेतहाशा संख्या और उनका अनियंत्रित संचालन अब यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन गया है. बिना पंजीकरण, बिना फिटनेस प्रमाणपत्र और अक्सर बिना हेडलाइट के दौड़ते ये वाहन आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं.रात के समय यह खतरा और बढ़ जाता है. बिना हेडलाइट के दौड़ रहे ई-रिक्शा किसी भी क्षण जानलेवा साबित हो सकते हैं. चालकों का कहना है, कि हेडलाइट जलाने से बैटरी जल्दी खत्म होती है, लेकिन यह लापरवाही यात्रियों और राहगीरों दोनों की जान जोखिम में डाल रही है.

400 से ज्यादा ई-रिक्शा बिना पंजीकरण

परिवहन विभाग के अनुसार शहर में करीब 1500 पंजीकृत ई-रिक्शा हैं, जबकि सड़कों पर इनकी वास्तविक संख्या कहीं अधिक है. अनुमान है कि 400 से ज्यादा वाहन बिना पंजीकरण और फिटनेस के धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. कई रिक्शा सीधे एजेंसियों से निकलकर बिना कानूनी प्रक्रिया के सड़क पर उतर जाते हैं, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो गया ह

रीवा:17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा,जानें क्या-क्या होगा खास ?

हर चौराहे पर जाम
ई-रिक्शा चालकों का संचालन पूरी तरह मनमाना है.कोई तय रूट या स्टॉपेज न होने की वजह से चालक अक्सर सिरमौर चौराहा, बस स्टैंड, अमहिया रोड, धोवियाटंकी और अस्पताल चौराहे जैसी व्यस्त जगहों पर कहीं भी गाड़ी रोक देते हैं. इसका नतीजा है, कि इन प्रमुख स्थलों पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है.

प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग

शहर में ई-रिक्शा संचालन को लेकर अव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है, कि तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं. इसके लिए ई-रिक्शा के लिए निश्चित रूट और स्टॉपेज तय किए जाएं तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इनके संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें