Satna News: सतना में ट्रक ने मवेशियों को कुचला, चार की मौत
Satna News: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ट्रक ने बाईपास पर बैठी पांच गायों को कुचल दिया, जिससे चार की मौत और एक घायल हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पीछा कर ट्रक रोककर चालक राकेश राय को पकड़वाया। पुलिस ने वाहन जब्त कर मामला दर्ज किया। स्थानीय लोग रात में मवेशियों से हादसे की आशंका जताते हैं।
बाईपास पर हुआ हादसा
सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नागौद से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाईपास पर स्वादिष्ट रसोई ढाबा के सामने सड़क पर बैठी पांच गायों को कुचल दिया। हादसे में चार गायों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शी आदर्श त्रिपाठी अपने दोस्तों अनंत मिश्रा और सुजल बाल्मीकि के साथ ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी अचानक ट्रक (एमपी19-जेडीएन-6379) गायों को रौंदते हुए रीवा की ओर भाग निकला। तीनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और मटेहना बाईपास पुल पर उसे रोकने में सफल रहे।
MP में 20,000 करोड़ का निवेश और 3 लाख रोजगार!धार में शुरू हुई मध्य प्रदेश की नई विकास गाथा
चालक गिरफ्तार,ट्रक जब्त,
ट्रक चालक की पहचान राकेश राय निवासी सगरवारा, थाना जतारा, जिला टीकमगढ़ के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची कोलगवां थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
ढाबा संचालक और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने भी हादसे की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि देर रात सड़क पर मवेशियों का बैठे रहना अक्सर दुर्घटनाओं की वजह बनता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










