Satna News: सतना में लोन न चुकाने पर पिता पुत्र पर हमला ,दो बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Satna News: सतना में लोन न चुकाने पर पिता पुत्र पर हमला ,दो बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Satna News: सतना में लोन न चुकाने पर पिता पुत्र पर हमला ,दो बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Satna News: सतना के नागौद में लोन की किश्त वसूली विवाद में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों ने पिता-पुत्र पर खौलता पानी फेंक दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ितों ने बताया कि कारोबार और नौकरी बंद होने से एक माह की किस्त नहीं चुकाई जा सकी थी। पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों सानिया सिंह और हर्ष पांडेय पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

लोन किस्त वसूली को लेकर विवाद

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों और पिता-पुत्र के बीच लोन की किस्त वसूली को लेकर विवाद हुआ। निशांत सोनी ने जना स्मॉल बैंक फाइनेंस से 75 हजार रुपए का लोन लिया था और हर महीने 4,100 रुपए की किस्त चुकानी थी। सितंबर माह की किश्त जमा न होने पर बैंक कर्मचारी लगातार फोन कर रहे थे।गुरुवार को बैंक कर्मचारी सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय रिकवरी के लिए निशांत के घर पहुंचे। बातचीत जल्द ही विवाद में बदल गई और गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गई। पिता राजेंद्र सोनी के घर में उबालते हुए आलू का पानी कर्मचारियों ने पिता-पुत्र पर फेंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

रीवा:कांग्रेस का नया चेहरा!पटवारी ने रोटियां सेंककर जनता के बीच वादों की भट्टी में उम्मीद की लौ जलाई

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजेंद्र सोनी ने बताया कि उनके बेटे निशांत ने 9 महीने पहले जना स्माल फाइनेंस बैंक से 75,000 रुपए का लोन लिया था, लेकिन कारोबार नहीं चला और एक माह पहले नौकरी भी चली गई। बीमार होने के कारण वह एक माह की किश्त नहीं चुका पाया। गुरुवार को बैंक की कर्मचारी सानिया सिंह और हर्ष पांडेय वसूली के लिए आए, तो निशांत ने अपनी मजबूरी बताई। इसके बाद कर्मचारी गालियां देने लगे और धमकियां दीं। राजेंद्र ने मना किया तो हर्ष ने उन्हें भी गालियां दीं और सामान उठाने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर अन्य बैंक कर्मचारी भी आ गए और मारपीट शुरू हो गई।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें