Rewa News: गोविंदगढ़ किले में दंपति से लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार
Rewa News: रीवा जिले के गोविंदगढ़ किले में 24 सितंबर को एक दंपती के साथ लूट और छेड़छाड़ की वारदात हुई। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों शिवकुमार मिश्रा और महेन्द्र लोनिया को गिरफ्तार कर लूट का सामान और हथियार बरामद किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
जानिए पूरा मामला
रीवा जिले के गोविंदगढ़ किले में 24 सितंबर की शाम एक दंपती को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट, लूट और महिला के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई। पीड़िता के अनुसार, वह अपने पति के साथ किले के पीछे तालाब किनारे बैठी थी, तभी दो आरोपी आए। आरोपियों ने दंपती को खंडहर में ले जाकर खंभों से रस्सी बांधी और उनसे सवाल किए।इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल, पर्स और नकदी लूट ली, महिला के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
24 घंटे में गिरफ्तारी और सबूत बरामद
गोविंदगढ़ थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। संदिग्धों की पहचान कर घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया। उनकी निशानदेही पर लूट का सामान और मारपीट में इस्तेमाल किया गया लोहे का पाइप भी बरामद किया गया।
रीवा में भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी का ऐलान,गिरीश गौतम के भतीजे को मिली अहम जिम्मेदारी
आरोपियों का नाम और न्यायिक कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों शिवकुमार मिश्रा (35), निवासी छिरहटा और महेंद्र लोनिया (45), निवासी गोविंदगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |