Rewa News:रीवा मानले में UP से पकड़ा गया नाबालिक खरीदने वाला आरोपी
Rewa News:रीवा में शादी के नाम पर नाबालिग का सौदा करने वाले सगे भाई-बहन के मामले में पुलिस ने UP मुरादाबाद से उन दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने 2 लाख रुपए देकर सौदे में शामिल थे। नाबालिग की बहन ही इस पूरे कांड की सूत्रधार थी, जिसे पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जानिए पूरा मामला
रीवा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक नाबालिक लड़की को उसी के सगे भाई-बहन नें शादी के नाम पर पैसो के लालच में UP में रहने वाले युवक को बेच दिया। पुलिस ने अब UP के मुरादाबाद से उन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिन्होंने नाबालिग का सौदा करने के लिए 2 लाख रुपए दिए थे। मामला मई महीने का है, जब नाबालिग की लापता होने की रिपोर्ट उसी की बहन ने थाने में दर्ज कराई थी। जांच में खुलासा हुआ कि यही बहन पूरे घटनाक्रम की सूत्रधार थी। पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया था और वह वर्तमान में जेल में है।
CM मोहन यादव की किसानों को सौगात, प्राकृतिक आपदा में भी सरकार साथ,किसानों को नहीं होगा कोई घाटा
मुरादाबाद से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद के अनुज यादव ने अपने पिता सत्यप्रकाश के माध्यम से नाबालिग का सौदा शादी के नाम पर राजपाल यादव को किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










