Rewa News:रीवा के मुसहर बस्ती में सांसद ने देखा गरीबी का दर्द
Rewa News:रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रविवार को त्योंथर विधानसभा की मुसहर बस्ती पहुंचे, जहां परिवार ने प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पीड़ा सुनाई। झोपड़ी में तीन सूखी रोटियां देख सांसद भावुक हो गए और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कांग्रेस ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए निशाना साधा।
जानकारी के मुताबिक
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रविवार को त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुदामा की मुसहर बस्ती पहुंचे। उन्होंने बेनी माधव मुसहर और किनकऊ मुशहर का झोपड़ा देखा, जहां प्रधानमंत्री आवास न मिलने और रोजमर्रा की रोटी जुटाने की कठिनाइयों का पता चला। सांसद झोपड़ी के अंदर जाकर हालात देखकर भावुक हो गए।सांसद ने झोपड़ी में जमीन पर रखी तीन सूखी रोटियां उठाकर परिवार से पूछा कि ऐसे हालात में कैसे रहते हैं और राशन कहां रखते हैं। परिवार ने बताया कि यही सब है और इसी में गुजर-बसर करना पड़ता है। सांसद कुछ देर मौन रहे। इस दौरान पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी और भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद थे।
रीवा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे परिवार पर टूटी कहर की थार!चालक अस्पताल से फरार, पुलिस की तलाश जारी
अधिकारियों को दिए निर्देश, कांग्रेस ने उठाए सवाल
सांसद ने तत्काल ग्राम पंचायत, सरपंच और जनपद सीईओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि “पिछले 15 सालों में भी गरीबों के घर नहीं बने हैं, यह बेहद शर्मनाक है। निरीक्षण से काम नहीं चलेगा, तत्काल प्रभाव से घर दिए जाने चाहिए।”

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |