Rewa News:रीवा में तीन दिन से लापता महिला का शव नदी से बरामद
Rewa News:रीवा में तीन दिन से लापता महिला सीमा गुप्ता का शव बीहर नदी में मिला। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।
तीन दिन पहले लापता हुई थी महिला
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक लापता महिला की लाश बीहर नदी में मिली। मृतका की पहचान सीमा गुप्ता पत्नी दुर्गा गुप्ता निवासी उपरहटी के रूप में हुई है। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।घटना 28 सितंबर की है,जब सीमा गुप्ता अचानक लापता हो गई थीं। परिवार ने उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी, लेकिन तीन दिन बाद उसका शव खड्डा सेमरिया स्थित बीहर नदी से बरामद हुआ।
शव मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी
जैसे ही महिला का शव नदी में मिला, इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।परिजनों ने जताई हत्या की आशंका परिजनों ने इस घटना को पूरी तरह संदिग्ध बताया है। महिला के परिजन विष्णु गुप्ता ने कहा,सीमा का अचानक गायब होना और फिर शव का नदी में मिलना कई सवाल खड़े करता है। हमें आशंका है कि यह सामान्य मामला नहीं है।
दशहरे पर रीवा में ट्रैफिक डायवर्जन, देखें आपकी गाड़ी किस रास्ते जाएगी,जानें नया प्लान
पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू की होगी जांच
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। परिवार की शंका को गंभीरता से लिया गया है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |