Rewa News:रीवा दुर्गा पंडाल में हमला,महिलाओं के संग अभद्रता

Rewa News:रीवा दुर्गा पंडाल में हमला,महिलाओं के संग अभद्रता

Rewa News:रीवा दुर्गा पंडाल में हमला,महिलाओं के संग अभद्रता

Rewa News:रीवा के सुंदर नगर दुर्गा पंडाल में नवमी के भंडारे के दौरान 6 से अधिक हथियारबंद युवकों ने जमकर हंगामा किया। रास्ते के विवाद को लेकर उन्होंने पंडाल में घुसकर लोगों,महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे माहौल बिगाड़ने की कोशिश बताया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक

रीवा शहर के सुंदर नगर इलाके में नवमी के पावन अवसर पर आयोजित दुर्गा पंडाल के भंडारे के दौरान उस समय दहशत फैल गई, जब छह से अधिक असामाजिक तत्व तलवारों, चाकुओं और लाठी-डंडों से लैस होकर पंडाल में घुस आए।रास्ते से निकलने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद शुरू हुए इस हमले में,युवकों ने पूजा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की, महिलाओं और बच्चों से बदसलूकी की,और पंडाल में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गहरा गुस्सा और भय व्याप्त हैं। इस पूरे उपद्रव का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी खुलेआम हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

जानबूझकर माहौल खराब करने की साजिश

घटना की चश्मदीद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपी बिना किसी उकसावे के गाली-गलौच और मारपीट करने लगे थे। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि ये युवक संभवतः नशे में थे और उनका एकमात्र मकसद जानबूझकर इलाके का माहौल खराब करना था। उनके फरार होने से पहले, उन्होंने पंडाल में मौजूद लोगों को डराया-धमकाया। इस हमले ने धार्मिक आयोजन की शांति को भंग कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और घटना की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सामने आए वीडियो और पीड़ितों के बयानों के आधार पर जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें