Rewa News: रीवा में बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
Rewa News: रीवा में बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने मोर्चा खोल दिया। नाराज विधायक ने गांधी जयंती पर कलेक्ट्रेट में धरना दिया। प्रशासन और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मीटर रीडिंग के अनुसार बिल जारी हों और उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल समाधान हो।
विधायक अभय मिश्रा का धरना
रीवा में बढ़े हुए बिजली बिल और बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने बिजली बिल को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गांधी जयंती के मौके पर विधायक ने कलेक्ट्रेट में मौन धरना देते हुए जमीन पर ही लेटकर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने खाद्यान्न घोटाले और हाल ही में सामने आए भू-राजस्व मामले को भी उठाया।
बैठक में न बुलाए जाने से बढ़ी नाराजगी
मामला तब शुरू हुआ जब प्रभारी मंत्री की बैठक और बाद में ACS की बैठक में विधायक को बुलाया ही नहीं गया। अभय मिश्रा का कहना है कि गुपचुप तरीके से बैठक कराई जा रही है ताकि उनकी बात मुख्यमंत्री तक न पहुंच पाए। नाराज विधायक ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
प्रशासन और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ बैठक कर ग्रामीण उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिलों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वास्तविक बिजली उपयोग के अनुसार ही मीटर रीडिंग आधारित बिल जारी किए जाएं और बढ़े हुए बिलों का समुचित समायोजन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि बिजली बिल से जुड़ी शिकायतें गंभीरता से ली जाएंगी और उनका तत्काल निराकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़े : MP News: CM ने दिया किसानों को तोहफा, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










