Rewa News: रीवा में बड़ा सड़क हादसा,देवी प्रतिमा ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा
Rewa News: रीवा जिले के बैकुंठपुर से देवी प्रतिमा लेकर मैहर जा रहा ट्रैक्टर अमरपाटन के पास हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया और 12 लोग घायल हो गए। एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया। सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया,हालत स्थिर है।
जानिए पूरा मामला
रीवा जिले के बैकुंठपुर से देवी दुर्गा की प्रतिमा लेकर मैहर जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर अमरपाटन के पास हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालु ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर नित्य क्रिया के लिए उतरने ही वाले थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पलट गया और उस पर सवार करीब 12 लोग घायल हो गए। इनमें से 9 को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक युवक का पैर शरीर से अलग हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।यह सड़क हादसा त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज और निगरानी का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में डॉ.अंबेडकर की मूर्ति खंडित, सिर धड़ से अलग
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










