MP News: MP में औषधि गुणवत्ता पर सख्त सरकार, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई
MP News:उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि औषधियों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा। छिंदवाड़ा में औषधि निरीक्षण के बाद कोल्ड्रिफ सिरप, नास्ट्रो-डीएस और डिफ्रॉस्ट सिरप की बिक्री पर रोक लगाई गई है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और राज्य सरकार जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति सतर्क है।
स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
रीवा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। औषधियों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्री शुक्ल ने स्पष्ट किया कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
छिंदवाड़ा में औषधि निरीक्षण
26 से 28 सितंबर तक छिंदवाड़ा जिले में औषधि निरीक्षकों की टीम ने दवा विक्रय संस्थानों और अस्पतालों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर 19 औषधि नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए। जनहित में 30 सितंबर को कोल्ड्रिफ सिरप और नास्ट्रो-डीएस के विक्रय पर तत्काल रोक लगाई गई। इंदौर स्थित आर्क फार्मास्यूटिकल्स को डिफ्रॉस्ट सिरप बैच नंबर 11198 बाजार से वापस लेने के निर्देश दिए गए।
दोषियों पर कार्रवाई जारी
1 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला के औषधि निरीक्षकों की विशेष जांच टीम गठित की गई। कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर कार्रवाई करते हुए कोल्ड्रिफ सिरप की 66 में से 50 बोतलों की बिक्री रोकी गई और 16 बोतलों के नमूने परीक्षण हेतु लिए गए। तमिलनाडु औषधि नियंत्रक की रिपोर्ट में सिरप को अवमानक पाए जाने पर 4 अक्टूबर से प्रदेश में इसके सभी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य से समझौता करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता।
यह नही पढ़े : Rewa News: रीवा SGMH अस्पताल की लापरवाही, 13 साल का बच्चा दो घंटे तड़पा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |