Rewa News: अगर आप भी मना रहे शरद पूर्णिमा तो जाने कब है शुभ मुहूर्त
Rewa News: सोमवार को शरद पूर्णिमा का पर्व बड़े श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन चंद्रमा सभी सोलह कलाओं के साथ निकलता है। चंद्र देव का पूजन शुभ माना जाता है और उनकी किरणों से अमृत जैसी औषधीय शक्तियां मिलती हैं। लोग गाय के दूध से बनी खीर रात भर खुले आसमान के नीचे रखते हैं ताकि इसमें स्वास्थ्यवर्धक गुण आ सकें। इस वर्ष खीर रखने का उत्तम समय रात 8 बजे से मध्यरात्रि 2 बजे तक है।
खीर का पूजन और लाभ
मान्यता है कि सुबह इस खीर का सेवन करने से पूरे साल स्वास्थ्य अच्छा रहता है। जिनकी जन्मपत्रिका में चंद्रमा अशुभ है, उनके लिए यह खीर विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है। ज्योतिषाचार्य राजेश साहनी के अनुसार, चंद्रमा रात्रि 10.40 से 12.15 बजे तक पूर्ण कलाओं के साथ दिखाई देगा।
दवा वितरण का विशेष आयोजन
शरद पूर्णिमा पर मऊगंज के हनुमना में दमा, अस्थमा और पुरानी खांसी जैसी बीमारियों के मरीजों को औषधीय दवा वितरित की जाएगी। 93 वर्षीय वैद्य सरयू प्रसाद दशकों से इस रात दवा वितरण करते आ रहे हैं और दूर-दूर से लोग इसका लाभ लेने आते हैं।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा संजय गांधी मेडिकल के डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |