Rewa News: रीवा में सिरप तस्करी का बड़ा खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Rewa News: रीवा में सिरप तस्करी का बड़ा खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Rewa News: रीवा में सिरप तस्करी का बड़ा खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Rewa News: रीवा सिटी कोतवाली पुलिस ने 600 शीशी नशीली कफ सिरप तस्करी मामले में फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त आर्टिका कार भी जब्त की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

जानिए पूरा मामला

रीवा पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी के मामले में फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान फारुक खान उर्फ लाला, नितिन कुमार द्विवेदी उर्फ मंकी, राजू उर्फ मिथलेश पटेल और दिलशाद खान के रूप में हुई है। बीते 2 अगस्त को अखाड़ घाट के पास पुलिस ने 600 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ स्कूटी बरामद की थी, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

तस्करी की पूरी साजिश और पुलिस की गिरफ्तारी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चार पहिया वाहन से सिरप लेकर दो पहिया वाहन सवारों को तस्करी के लिए देते थे। फारुक खान को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में तीन और तस्करों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस ने नितिन कुमार, राजू और दिलशाद खान तक पहुँच बनाई और उन्हें गिरफ्तार किया।

साजिश में इस्तेमाल वाहन और न्यायिक कार्रवाई

गिरफ्तार नितिन कुमार द्विवेदी के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल आर्टिका कार भी जब्त की गई। गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई पूरी की है।

यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में युवक ने भगवान राम पर की अमर्यादित टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें