Rewa News: रीवा अस्पताल में युवती फंसी इमारत पर गार्ड ने खेली बड़ी चाल
Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक युवती ने पांचवीं मंजिल की बाउंड्री वॉल पर बैठकर आत्महत्या की कोशिश की। नीचे खड़े शख्स की नजर पड़ी तो गार्ड अलर्ट हुए। सुरक्षाकर्मियों ने फुर्ती दिखाकर उसे बातचीत में उलझाया और सुरक्षित पकड़कर नीचे उतारा। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानिए पूरा मामला
रीवा शहर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मंगलवार शाम एक युवती ने पांच मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर जाकर बाउंड्री वॉल पर बैठ गई।
हड़बड़ी में गार्ड्स ने बचाई जान
नीचे खड़े किसी व्यक्ति की नजर युवती पर पड़ी और उसने शोर मचाया। गेट पर मौजूद गार्ड तुरंत अलर्ट हो गए और अपनी टीम के साथ छत की तरफ दौड़े। सुरक्षाकर्मियों ने युवती से बातचीत की और उसे समझाने का प्रयास किया। टीम के एक सदस्य ने उसे बातों में उलझाकर ध्यान भटकाया और बाकी गार्ड्स ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
अभी तक कारण अज्ञात
अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि युवती कौन है और उसने आत्महत्या क्यों करने की कोशिश की। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : Sidhi News: सीधी छात्रावास में मिली छात्रा की लाश, कई राज दबे रह गए

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |