Rewa News: रीवा में CM से मिलने जा रहें किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewa News: रीवा के सेमरिया तहसील के किसानों को बीड़ा सेवा सहकारी समिति में धान घोटाले का विरोध करते हुए भोपाल जाने के प्रयास पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किसानों का आरोप है कि 63 किसानों के 1.28 करोड़ रुपए का गबन हुआ। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैला, किसान संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
किसानों का आरोप
रीवा के सेमरिया तहसील के किसानों ने आरोप लगाया कि बीड़ा सेवा सहकारी समिति में 63 किसानों की धान खरीदी के 1 करोड़ 28 लाख रुपए का गबन हुआ है। एक साल से किसान अपनी मेहनत की कमाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
भोपाल जाने से रोका और गिरफ्तार
किसान मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल जा रहे थे, हाथ-पैर में बेड़ियां बांधकर, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। न मानने पर पुलिस ने मौके पर मौजूद किसानों को गिरफ्तार कर लिया। किसानों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।
गिरफ्तारी के बाद बढ़ा आक्रोश
गिरफ्तारी के बाद किसानों में नाराजगी और आक्रोश का माहौल है। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। समिति प्रबंधक कमलेश तांडेकर ने कहा कि भुगतान रुका हुआ है और वसूली की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़े :Rewa News: रीवा SGMH का मुर्दाघर बना गंदगी का अड्डा, मरीज और कर्मचारी बेहाल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |