Satna News: सतना के किसान OTP फेल से परेशान, डीएसओ ऑफिस पहुंचे
Satna News:धान पंजीयन में ओटीपी फेल होने से किसान परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों ने बताया कि प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद ओटीपी न आने से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा। दो दिन में 300 से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं। समस्या का समाधान केवल डीएसओ स्तर पर ही संभव है।
धान पंजीयन में तकनीकी दिक्कत से किसान परेशान
सतना में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन प्रक्रिया में चल रही दिक्कतों से किसान बेहद परेशान हैं। ग्रामीण अंचलों से किसान अपनी समस्या के समाधान की उम्मीद में जिला मुख्यालय स्थित DSO (जिला आपूर्ति अधिकारी) कार्यालय का रुख कर रहे हैं। उनका कहना है कि पंजीयन केंद्रों में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद OTP मैसेज फेल हो रहे हैं, जिससे रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पा रहा।
300 से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन अटका
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में ही 300 से अधिक किसानों के ओटीपी फेल हो चुके हैं। यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन पंजीयन केंद्रों पर इसका समाधान नहीं होने से किसानों को बार-बार जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई किसान सुबह से लाइन में लगकर शाम तक इंतज़ार करते हैं, फिर भी उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा।
DSO स्तर पर ही हो रहा समाधान
पंजीयन केंद्रों के ऑपरेटरों का कहना है कि जिन किसानों के ओटीपी दो बार तक फेल होते हैं, उनका समाधान केंद्र स्तर पर किया जा सकता है। लेकिन जिनके ओटीपी दो से अधिक बार फेल हो चुके हैं, उनकी समस्या केवल DSO के पासवर्ड लॉगिन से ही दूर की जा सकती है। ऐसे में किसानों को मजबूरन DSO ऑफिस पहुंचना पड़ रहा है ताकि वे जल्द से जल्द अपने पंजीयन को पूर्ण कर सकें और धान बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर सकें।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में नर्स से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |