Rewa News: रीवा SGMH में शराब के नशे में डॉक्टर ने मचाया हड़कंप
Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉ. विवेक ने शराब के नशे में वार्ड 4 में हंगामा कर खुद को कमरे में बंद किया। अन्य डॉक्टरों की लिखित शिकायत पर सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें पकड़ा। पुलिस को सूचित कर जांच व वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
जानिए पूरा मामला
रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के मेडिसिन वार्ड नंबर 4 में गुरुवार रात नर्सिंग ऑफिसर डॉ. विवेक शराब के नशे में धुत होकर वार्ड में उत्पात मचाने लगा और फिर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इससे मरीजों और स्टाफ में हड़कंप फैल गया। वार्ड के अन्य डॉक्टरों ने प्रबंधन को लिखित शिकायत दी। अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को बाहर निकाला और प्रबंधन ने स्वयं पुलिस को सूचित कर आरोपी को संजय गांधी अस्पताल चौकी में रखा। पुलिस अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।
सीएमओ ने रखा अपना पक्ष
सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और एमएलसी रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जा चुकी है। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताया और कहा कि वैधानिक कार्रवाई के साथ मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: तेज रफ़्तार बस ने मासूम को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |