Rewa Newa: रीवा के SGMH में हंगामा, लापरवाही से गई दो जिंदगियाँ
Rewa Newa: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। सतना से रेफर गर्भवती दीपा गुप्ता और उसके बच्चे की इलाज में देरी से मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही व मारपीट के आरोप लगाए, जबकि अस्पताल ने महिला की गंभीर हालत को मौत का कारण बताया।
इलाज में देरी और मारपीट का आरोप
रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सतना की रहने वाली दीपा गुप्ता (पति-राजकुमार गुप्ता) की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 7 अक्टूबर को सतना जिला अस्पताल से रेफर होने के बाद दीपा को SGMH लाया गया था, लेकिन दो दिन तक कोई उचित इलाज नहीं किया गया। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान दीपा की मां के साथ अस्पताल स्टाफ ने मारपीट की और खाली इंजेक्शन लगाया गया। समय पर इलाज न मिलने से महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों की मौत हो गई। शनिवार को गुस्साए परिजनों ने अस्पताल गेट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को बताया निराधार
अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दीपा गुप्ता को सतना से रेफर करते समय गंभीर पीलिया था और यूरिन बंद हो चुका था। यहां भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए ऑपरेशन कर बच्चे को निकाला, लेकिन महिला का ब्लड प्रेशर अचानक बहुत बढ़ गया। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, परंतु सभी प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल ने मारपीट के आरोपों को भी पूरी तरह खारिज किया है।
पहले भी हुई थी बच्चे की मौत से हंगामा
यह पहली बार नहीं है जब SGMH में लापरवाही का मामला सामने आया हो। कुछ ही दिन पहले 13 वर्षीय मनीष साहू की भी इलाज में देरी के कारण मौत हो गई थी। उस मामले में अस्पताल की जांच रिपोर्ट में विभागों के बीच तालमेल की कमी उजागर हुई थी। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, हर महीने बहनों के खाते में 1500 रुपए

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |