MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की दो बड़ी कृषि योजनाएं

MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की दो बड़ी कृषि योजनाएं

MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की दो बड़ी कृषि योजनाएं

MP News: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पूसा कैंपस में 35,440 करोड़ की दो बड़ी कृषि योजनाओं—प्रधानमंत्री धन धान्य योजना और दालों में आत्मनिर्भरता मिशन—की शुरुआत की। किसानों को उत्पादन बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। इंदौर में 30 लाख टन क्षमता वाले दुग्ध पाउडर संयंत्र का वर्चुअल शुभारंभ भी किया गया।

दो बड़ी कृषि योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के पूसा कैंपस में दो प्रमुख कृषि योजनाओं की शुरुआत की, जिनकी कुल लागत 35,440 करोड़ रुपए है। इसमें 24 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) और 11,440 करोड़ की दालों में आत्मनिर्भरता मिशन शामिल है। प्रधानमंत्री ने किसानों से घरेलू और वैश्विक मांग के अनुसार उत्पादन बढ़ाने की अपील की और कहा कि ये योजनाएं करोड़ों किसानों की किस्मत बदलेंगी।

योजनाओं के उद्देश्य और लाभ

पीएम धन धान्य योजना में 100 पिछड़े कृषि जिलों को चुना गया है, ताकि फसल उत्पादकता बढ़े, विविधीकरण को बढ़ावा मिले, सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार हो और किसानों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जा सके। दालों में आत्मनिर्भरता मिशन के तहत 2030-31 तक दाल उत्पादन को 252.38 से 350 लाख टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को 88 लाख फ्री बीज किट और 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मिलेंगे, और तुअर, उड़द और मसूर की 4 साल तक 100% एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित होगी।

इंदौर में दुग्ध पाउडर संयंत्र का शुभारंभ

इसी दिन प्रधानमंत्री ने इंदौर में 30 लाख टन क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध पाउडर संयंत्र का वर्चुअली शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इंदौर और ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघों को पैक्स से जोड़ने को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे किसानों को नई दिशा मिलेगी। नए संयंत्र से निजी प्लांट पर निर्भरता खत्म होगी और उत्पादन में मजबूती आएगी।

यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा का युवा कर रहा हिंदी और भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रचार

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें