Satna News: सतना में पुलिस वाहन रोककर पीड़ितों की पिटाई, भाजपा नेता के परिजनों पर लगाए आरोप
Satna News: सतना के कोलगवां थाना सगमनिया में रविवार रात झड़प में भाजपा नेता धर्मेंद्र के भतीजे प्रमोद और साथियों ने संदीप बंसल व शिवप्रसाद को लाठी-डंडों से घायल किया। घायल अस्पताल ले जाते समय श्यामेंद्र कल्लू व अन्य ने पुलिस वाहन रोककर उन्हें मौजूदगी में पीटा। एफआईआर दर्ज, कार्रवाई जारी है।
झगड़ा और प्राथमिक हमला
सतना के कोलगवां थाना इलाके की सगमनिया बस्ती में देर रात एक विवाद दो पक्षों के बीच मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह बराज के भतीजे प्रमोद सिंह और उसके साथियों ने शाम को संदीप बंसल और शिवप्रसाद कोल पर लाठी-डंडों से हमला किया। घायल हुए लोगों ने बाबूपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी।
रास्ते में रोककर पुलिस वाहन से उतारकर पीटा
रास्ते में सिमरिया चौक के पास आरोपियों ने पुलिस वाहन का रास्ता रोक दिया। स्थानीय रूप से पहचाने गए आरोपियों में भाजपा नेता धर्मेंद्र के छोटे भाई शामेंद्र उर्फ कल्लू सिंह और उसके साथी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आरोपियों ने घायल पीड़ितों को वाहन से उतरवाकर लाठी-डंडों से पीटा और पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों को थाने में सुरक्षित रखा। देर रात करीब 3 बजे उनकी फिर से हथियारबंद लोगों के साथ जिला अस्पताल ले जाया जाने की सूचना मिली।
कार्रवाई व स्थानीय नाराजगी
कोलगवां थानाध्यक्ष सुदीप सोनी ने बताया कि झगड़े की पहली रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर भी FIR दर्ज की गई है; आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सगमनिया के ग्रामीणों का कहना है कि प्रमोद सिंह अप्पू अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता है और बस्ती के लोगों की शिकायत बाबूपुर चौकी में सुनवाई नहीं होती। घटना के बाद धर्मेंद्र सिंह बराज से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की अलग-अलग जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में कांग्रेस ने मनाया सूचना का अधिकार दिवस, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |