Mauganj News: मऊगंज के बांध में युवक की दर्दनाक मौत, जांच जारी
Mauganj News: मऊगंज थाना क्षेत्र के रामसागर बांध में 19 वर्षीय चित्रसेन शुक्ला का शव मिला, जो 13 अक्टूबर से लापता था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में हादसा माना जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जांच जारी है।
तीन दिन से लापता था युवक
मऊगंज थाना क्षेत्र के रामसागर बांध में मंगलवार दोपहर एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान देवरी शिवमंगल सिंह गांव निवासी चित्रसेन शुक्ला पिता राजलाल शुक्ला के रूप में हुई है। युवक 13 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे रामसागर बांध में शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने मऊगंज पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी संदीप भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान होते ही उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज भेजा गया।
हादसे की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक पानी पीने या नहाने के लिए बांध के पास गया होगा और पैर फिसलने से पानी में डूब गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार शाम 5 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा की पंचायतों पर गिरी गाज, 6 सचिवों को कलेक्टर ने किया निलंबित
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










