Rewa News: रीवा में पुजारी और युवती की सरेराह मारपीट का वीडियो वायरल
Rewa News: रीवा में पीके स्कूल के सामने दिनदहाड़े पुजारी और युवती के बीच विवाद हाथापाई में बदल गया। मंदिर के सामने दुकान लगाने को लेकर दोनों आमने-सामने हुए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना के बाद दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी है।
दुकान को लेकर हुआ विवाद
रीवा में बुधवार को पीके स्कूल के सामने पुजारी और युवती के बीच जमकर विवाद हुआ। जानकारी के मुताबिक, पुजारी नहीं चाहते थे कि मंदिर के सामने चाय-सिगरेट का ठेला लगे, जबकि युवती का कहना था कि यह उसकी रोज़ी-रोटी का साधन है। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी और गाली-गलौच हुई, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
घटना के दौरान राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो बनाया, जिसमें पुजारी युवती की सरेराह पिटाई करता दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवती भी पुजारी का कॉलर पकड़कर बहस कर रही है और कभी-कभी बड़ा पत्थर उठाकर हमला करने की कोशिश करती दिख रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मऊगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुलिस दोनों पक्षों से बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े : Health News: महिलाओं में बाल झड़ने का बढ़ता खतरा, जानें समाधान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










