Mauganj News: मऊगंज में सरपंच व सचिव पर सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप
Mauganj News: मऊगंज के डिहिया पड़ान गांव में सरपंच वंदना पाण्डेय और सचिव रामलाल साकेत पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप। अपने सगे संबंधियों को वेंडर बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग, मिठाई खरीद में हेरफेर। ग्रामीण, समाजसेवी और RTI एक्टिविस्ट जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, प्रशासन पर नजर।
सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप
मऊगंज जिले की नईगढ़ी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डिहिया पड़ान में सरपंच वंदना पाण्डेय और सचिव रामलाल साकेत पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, सरपंच ने अपने पति, चाचा-ससुर और देवर को वेंडर बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार —
• पति दिलराज पाण्डेय के खाते में ₹35,000/-
• चाचा-ससुर तेजेश्वर प्रसाद पाण्डेय के खाते में ₹30,000/-
कई बार छोटी-छोटी रकमें भी भुगतान की गईं, जो पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन हैं।
मिठाई की खरीद दिखाकर गड़बड़ी
सिर्फ़ चार महीनों में नईगढ़ी स्थित मिठाई दुकान “राजू मिष्ठान भंडार” से ₹74,550/- की मिठाई खरीदी दिखाकर भुगतान किया गया, जबकि गांव में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि बिल केवल कोरा कागज अपलोड किए गए और भुगतान की पारदर्शिता पूरी तरह लापता रही।
RTI एक्टिविस्ट कार्रवाई की मांग में सक्रिय
स्थानीय समाजसेवी और RTI एक्टिविस्ट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। शिवानंद द्विवेदी, एड. बी के माला और जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी ने सरपंच और सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उनका कहना है कि पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन के बिना ग्रामीण विकास और जनता के पैसे की सुरक्षा खतरे में रहेगी। प्रशासन की सक्रियता अब देखने वाली है कि क्या भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या नहीं।
यह भी पढ़े : Mauganj Newa: मऊगंज का गांव धूल और धमाकों में घिरा, पलायन जारी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










