Satna News: सतना पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने वाले आरोपियों किया गिरफ्तार
Satna News: सतना पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सतेन्द्र अहिरवार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, जबकि जयकिशन चौधरी ने महिला को धमकी दी। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
सतना पुलिस की 24 घंटे में त्वरित कार्रवाई
सतना सिटी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी के दो अलग-अलग मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पहले मामले में, सतेन्द्र अहिरवार (अमौधा नई बस्ती, वार्ड-1) को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा किया और इसके बहाने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया।
धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
दूसरे मामले में, जयकिशन चौधरी उर्फ लाला चौधरी (बजरहा टोला) को महिला को धमकाने के आरोप में पकड़ा गया। पीड़िता रामबाई चौधरी ने बताया कि आरोपी 14 अक्टूबर को बाजार में उनसे केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने आया। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा।
यह भी पढ़े: MP News: बिजली पर सियासी घमासान, MP ने ठुकराया निजीकरण
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










