MP News: SI और सूबेदार पद पर बड़ी भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया
MP News: मध्य प्रदेश में सरकार ने युवाओं के लिए पुलिस में एसआई और सूबेदार के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है, यह भर्ती एमपी पुलिस में कुल 500 पदों पर होनी है.
500 पदों पर होगी भर्ती
एमपी पुलिस में सब – इंस्पेक्टर पद पर 472 और सूबेदार के 28 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है, इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, इन पदों पर भर्ती के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते कर सकते हैं, इन पदों पर आवेदन निर्धारित समय तक हीं किया लिया जाएगा, निर्धारित तारीख के बाद लिंक बंद कर दी जाएगी.
जानिए क्या है, भर्ती के लिए पात्रता ?
एमपी पुलिस में सब – इंस्पेक्टर और सूबेदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटि को सुधारने के लिए 3 नवंबर तक का समय दिया है, इसके लिए करेक्शन विंडो 3 नवंबर तक खुली रहेगी, सब – इंस्पेक्टर और सूबेदार के पद पर भर्ती के लिए 12वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है, इसमें सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तथा शुल्क 560 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपए निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें : MP News: सरकारी विभागों में करोड़ों का बिल बकाया,वित्त मंत्री को लिखा पत्र
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










