MP News: राज्य सरकार फिर लेगी नया कर्ज, राज्य का कुल लोन 4.64 लाख करोड़ के पार
MP News: मध्य प्रदेश सरकार नवंबर की शुरुआत से पहले एक बार फिर 5200 करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने जा रही है, यह कर्ज राज्य की विभिन्न योजनाओं और आगामी भुगतानों के लिए लिया जा रहा है, माना जा रहा है कि, राज्य स्थापना दिवस, लाड़ली बहना योजना और अन्य सरकारी भुगतान के लिए यह राशि खर्च की जाएगी.
दो किस्तों में प्राप्त होगा कर्ज
सरकार द्वारा लिया जा रहा यह नया कर्ज दो किश्तों में प्राप्त होगा — पहली किश्त 2700 करोड़ रुपए की और दूसरी किश्त 2500 करोड़ रुपए की होगी, इस नई उधारी के बाद प्रदेश का कुल सरकारी कर्ज बढ़कर 4 लाख 64 हजार 340 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा.
राज्य स्थापना दिवस के पहले कर्ज लेगी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार यह कर्ज राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) से पहले लेने की तैयारी में है, यह कर्ज सरकार द्वारा लिए गए 20वें कर्ज के रूप में दर्ज होगा, इससे पहले भी 1 अक्टूबर को दशहरा से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 3000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, अब नया 5200 करोड़ का कर्ज इस श्रृंखला की अगली कड़ी मानी जा रही है.
विभिन्न परियोजनाओं के उद्देश्य से लिया जा रहा कर्ज
सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह नया कर्ज विभिन्न विकास परियोजनाओं (Projects) और कम्युनिटी डेवलपमेंट स्कीम्स को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा रहा है, इसके साथ ही, आने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह और लाड़ली बहना योजना की किश्तों के भुगतान के लिए भी इस राशि का उपयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP News: किसानों को बड़ी सौगात, किसानों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










