MP News: सीएम ने दी विद्यार्थियों को सौगात, 52 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

MP News: सीएम ने दी विद्यार्थियों को सौगात, 52 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

MP News: सीएम ने दी विद्यार्थियों को सौगात, 52 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गुरुवार को समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खाते में 300 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन माध्यम से खातों में भेजी गई, मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, सरकार का उद्देश्य है कि, विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता की सभी सुविधाएं समय पर मिले, जिससे वे पढाई पर ध्यान केन्द्रित कर सकें.

अक्टूबर में मिली छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, आमतौर पर छात्रवृत्ति अप्रैल या मई में मिलती थी, लेकिन इस बार बच्चों के हित में यह राशि इस बार अक्टूबर में दी जा रही है, सीएम मोहन ने यह भी कहा कि, वित्त विभाग से इस राशि को स्वीकृत करना सरल नहीं था, कई बार लोग समझते हैं कि, बजट पास करना सरल होता है, लेकिन वास्तव में यह एक लम्बी प्रक्रिया है, इसके बावजूद बच्चों की प्राथमिकता को देखते हुए हमने यह राशि समय पर उपलब्ध कराई, इसके अलावा सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख विद्यार्थियों की फीस की भी पूर्ति की थी.

समेकित छात्रवृत्ति योजना समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा में आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से बनाई गई है, इसमें छात्रों के बैंक खाते में सीधे यह छात्रवृत्ति राशि भेजी जाती है, जिससे वे फीस, यूनिफार्म, स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताएं पूरी कर सकें.

यह भी पढ़ें : MP News:  राज्य सरकार ने दी कर्मचारियों को सौगात, डीए में बढ़ोतरी की संभावना

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें