Rewa News: रीवा से दर्दनाक खबर पति ने सुसाइड नोट में पत्नी को ठहराया दोषी
Rewa News: रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत गाँव डाढी में पत्नी व ससुराल से परेशान अरुण द्विवेदी ने जहर खाया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल का लाइव वीडियो व सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने पत्नी अर्चना को जिम्मेदार बताया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर मामले की जांच शुरू की।
युवक ने जहर खाया अस्पताल में मौत
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में अरुण द्विवेदी ने जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल से अरुण का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है।
सुसाइड नोट में पत्नी को जिम्मेदार ठहराया
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें अरुण ने अपनी मौत के लिए पत्नी अर्चना द्विवेदी को जिम्मेदार बताया और लिखा कि उसे आजीवन कारावास हो। सुसाइड नोट के अलावा अरुण ने अस्पताल में बयान भी दिया बताया जाता है। परिवार के अनुसार अरुण पहले भी मानसिक तनाव में था और उसने चोरहटा थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की दो रिपोर्ट दर्ज करवाई थीं।
पुलिस जांच में वैधानिक कार्रवाई संभव
चोरहटा पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट व परिजनों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश जारी है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच में तेजी लाई जा रही है।
यह भी पढ़े: MP News: सीएम ने दी विद्यार्थियों को सौगात, 52 लाख विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










