MP News: CM यादव ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ
MP News: मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्योत्सव में “अभ्योदय मध्य प्रदेश” इस बार पूरी तरह से नए कलेवर में नजर आएगा, इसके अलावा अगले दो दिनों तक स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा व पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया जाएगा.
CM यादव करेंगें कार्यक्रम का शुभारम्भ
भोपाल में राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:30 बजे सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल होंगें, उद्घाटन सत्र में 500 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होने वाले “विश्व्चंद – श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा” इस शाम को आध्यात्मिक और कलात्मक ऊंचाई देंगें, इसके बाद विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग की ओर से 2000 ड्रोन के जरिए “विरासत से विकास“ थीम पर देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा, इसके बाद लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
लोक सांस्कृतिक आधारित कार्यक्रम और सम्राट विक्रमादित्य का महानाट्य
2 नवम्बर को प्रदेश भर से आए लोक कलाकारों और युवा प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां होंगीं, “अभ्युदय मध्य प्रदेश” की थीम पर आधारित लोकनृत्य, जनजातीय वेशभूषा प्रदर्शन और पारंपरिक संगीत का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा दिन में आयोजित किया जाने वाला हैंडीक्रॉफ्ट शो और राज्य की कलात्मक धरोहर को दर्शाने वाला शिल्प मेला भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, इसके अलावा अंतिम दिन यानि 3 नवम्बर को प्रदर्शनी और व्यंजन मेला का आयोजन किया जाएगा और शाम को प्राचीन भारत के गौरवशाली अतीत में महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन होगा.
पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस पर शनिवार को पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया जाएगा, मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत 2 केन्द्रीय मंत्रियों को लेकर हेलीकॉप्टर भोपाल से उज्जैन के लिए उड़न भरेगा और नियमित सेवा 20 नवम्बर से शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा SGMH में इलाज नहीं मां-बेटे को धक्के देकर निकाला
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










