Rewa News: रीवा सैनिक स्कूल में इतिहास दोहराया दो दोस्तों की जोड़ी बनी सेना की शान
Rewa News: रीवा के सैनिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सहपाठी के रूप में लौटे। दोनों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और ऑपरेशन सिंदूर में दिखाई बहादुरी पर विन्ध्यवासियों को गौरवान्वित किया।
बैच साथी प्रमुख बने सम्मान का केंद्र
रीवा के सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र कुमार द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी 45 साल बाद अपने स्कूल वापस पहुंचे। दोनों 1973–1981 बैच के साथी हैं और स्कूल के दिनों से उनकी दोस्ती गहरी मानी जाती है। इस अनोखे मिलन पर शहर में कड़ी सुरक्षा जवान तैनात रही और प्रशासन अलर्ट मोड में रहा।
राष्ट्रीय प्रतिभाओं से मुलाकात और सम्मान
दोनों प्रमुख शुक्रवार को स्कूल परिसर में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। 25 से 31 अक्टूबर 2025 तक चले इस आयोजन में देशभर के 36 सैनिक स्कूलों के 460 छात्र भाग ले रहे थे। दोनों ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित रहे।
स्कूल लौटने पर जनरल द्विवेदी ने सैनिक स्कूल के अनुशासन, मेहनत और खेल के महत्व को याद करते हुए कहा कि वहीं से उनके जीवन की बुनियाद बनी। एडमिरल त्रिपाठी ने भी छात्रों को मेहनत बनाए रखने और उत्साह न खोने की सलाह दी। दोनों ने अपने बचपन, विद्यालय और सैनिक स्कूल की स्मृतियों को साझा किया।
प्रमुखों ने बढ़ाई विन्ध्य की शान
डिप्टी सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर में दोनों की वीरता की प्रशंसा की और कहा कि विन्ध्य गौरवान्वित है। सैनिक स्कूल ने हाल में UPSC व NDA में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है — 38 छात्र रिटेन परीक्षा उत्तीर्ण और 10 छात्रों को NDA में सफलता मिली है। यह मिलन न केवल व्यक्तिगत भावुकता का क्षण रहा बल्कि स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व का प्रतीक भी बना।
यह भी पढ़ें : MP News: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, गरीबों को नहीं मिला आवास
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










