Rewa News: रीवा में अवैध कॉलोनियों का वैधीकरण शुरू, नगर निगम ने लगाया विशेष शिविर
Rewa News: रीवा में नगर निगम शहर की 60 से अधिक अवैध कॉलोनियों का वैधीकरण कर रहा है। इसके लिए जोनवार विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिकों को अपील की गई है कि वे निर्धारित स्थानों पर जाकर शुल्क जमा कर कॉलोनी वैधीकरण का लाभ उठाएँ।
60 से अधिक कॉलोनियों का वैधीकरण
रीवा में नगर निगम शहर की 60 से अधिक अवैध कॉलोनियों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार वैध कर रहा है। इसके लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और कॉलोनी वैधीकरण के लिए शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जोनवार शिविरों का आयोजन
शहर के विभिन्न जोन में शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को जोन 01 (ए.जी. कालेज तिराहा), जोन 02 (सत्यम एकेडमी) और जोन 04 (नगर निगम कार्यालय) में शिविर आयोजित हुए। इसमें कुल 4,15,656 रुपए विकास शुल्क जमा किए गए।
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने-अपने जोन के शिविर में जाकर शुल्क जमा करें और वैधीकरण का लाभ उठाएँ। 4 और 6 नवम्बर को विभिन्न कॉलोनियों के लिए शिविर आयोजित होंगे, जिससे सभी निवासी आसानी से अपने कॉलोनियों को वैध करवा सकेंगे।
यह भी पढ़े: MP news: आज BJP की बड़ी बैठक, SIR पर चर्चा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










