MP News: MP के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं,10 घंटे से ज्यादा सप्लाई पर कटेगा वेतन

MP News: MP के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं,10 घंटे से ज्यादा सप्लाई पर कटेगा वेतन

MP News: MP के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं,10 घंटे से ज्यादा सप्लाई पर कटेगा वेतन

 MP News: मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी ने आदेश दिया है कि किसी भी कृषि फीडर पर दिन में 10 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं दी जाएगी। नियम तोड़ने पर जेई से लेकर महाप्रबंधक तक की सैलरी काटी जाएगी। कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार का दोगलापन बताया है।

किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

मध्य प्रदेश में किसान पहले ही बेमौसम बारिश और फसल नुकसान से परेशान हैं। अब बिजली विभाग ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार किसी भी कृषि फीडर पर दिन में 10 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं दी जाएगी। अगर कोई ऑपरेटर नियम तोड़ेगा, तो उसका एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

कौन-कौन प्रभावित होंगे

आदेश में साफ कहा गया है कि नियम टूटने पर जेई से लेकर महाप्रबंधक तक की सैलरी काटी जा सकती है। उदाहरण के लिए, यदि किसी फीडर पर लगातार 2 दिन 10 घंटे से ज्यादा बिजली दी जाती है, तो सहायक अभियंता का वेतन कटेगा। 5 दिन तक ऐसा होने पर कार्यपालन अभियंता और 7 दिन तक होने पर उपमहाप्रबंधक या महाप्रबंधक का वेतन कटेगा।

राजनीतिक विवाद

कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार का दोगलापन बताया है। राहुल शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता भाषणों में कहते हैं “पर्याप्त बिजली देंगे”, लेकिन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 10 घंटे से ज्यादा देने पर वेतन काटा जाएगा। कांग्रेस ने इसे किसानों और कर्मचारियों दोनों के लिए परेशान करने वाला कदम बताया है।

यह भी पढ़े:  MP News: मध्य प्रदेश में सोना-चांदी सस्ते, खरीदारों को मौका   

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें