MP News: राज्य में एलपीजी वितरकों की हड़ताल, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग

MP News: राज्य में एलपीजी वितरकों की हड़ताल, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग

MP News: राज्य में एलपीजी वितरकों की हड़ताल, सेवा शुल्क बढ़ाने की मांग

MP News: मध्य प्रदेश में आज से एलपीजी गैस वितरकों ने हड़ताल शुरू कर दी है, एलपीजी गैस वितरकों ने यह हड़ताल सेवा शुल्क बढ़ाने को लेकर की है,वितरकों का कहना है कि, सेवा शुल्क बढ़ाने प्रस्ताव पहले हीं केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

26 हजार वितरक आन्दोलन पर

एलपीजी गैस वितरकों ने सेवा शुल्क को 35 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए करने की मांग की है, इस मांग को लेकर करीब 26 हजार एलपीजी वितरक आज आन्दोलन पर उतर आए हैं, इस हड़ताल के चलते न हीं गैस कम्पनियों से सिलेंडर खरीदे जाएंगे और न नहीं उपभोक्ताओं तक डिलीवरी होगी, इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और शुक्रवार से सिलेंडर की सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित हो सकती है.

तीन चरणों में चल रहा था आन्दोलन

मध्य प्रदेश में यह आन्दोलन तीन चरणों में चल रहा था, जिसमें एलपीजी गैस वितरक पहले काली पट्टी बांधकर काम करते थे, फिर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, भोपाल में आज तमाम गैस एजेंसियां बंद हैं, यहाँ उपभोक्ता सिलेंडर लेने तो आ रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, एलपीजी गैस वितरक संघ के पदाधिकारी का कहना है कि, पिछले कई सालों से सेवा शुल्क नहीं बढ़ाया गया है, जबकि खर्चे दुगुने हो गए हैं और अगर मांगें नहीं मानी गईं तो यह हड़ताल जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश में आज से नो हेलमेट जोन, नियम तोड़ने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें