Rewa News: रीवा से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू, 10नवंबर को पहली उड़ान
Rewa News: रीवा से दिल्ली हवाई सेवा 10 नवंबर से शुरू होगी। एलायंस एयर का विमान दोपहर 12:05 बजे रीवा से उड़ान भरकर 2:20 बजे दिल्ली पहुंचेगा। किराया 3680 रुपये और सीनियर सिटीजन के लिए 2998 रुपये तय है। उड़ानें सप्ताह में चार दिन होंगी, लोगों में उत्साह है। विंध्यवासियों का लंबे समय से इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है।
रीवा से दिल्ली उड़ान का शेड्यूल जारी
विंध्यवासियों का लंबे समय से इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। रीवा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है। पहली उड़ान 10 नवंबर को दोपहर 12:05 बजे रीवा से उड़ान भरेगी और करीब 2 घंटे 15 मिनट बाद दोपहर 2:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस उड़ान का संचालन एलायंस एयर करेगी।
किराया और बुकिंग की जानकारी
रीवा से दिल्ली के लिए किराया 3680 रुपए प्रति यात्री तय किया गया है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए किराया 2998 रुपए रखा गया है। दिल्ली से रीवा आने का किराया 3734 रुपए होगा। उड़ानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेंगी। टिकट बुकिंग कंपनी की वेबसाइट सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है।
इंदौर उड़ान भी जल्द होगी शुरू
रीवा एयरपोर्ट निर्माण पूरा होने के लगभग एक साल बाद ATR-72 विमान की सेवाएँ शुरू हो रही हैं, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रीवा से दो उड़ानें प्रस्तावित हैं, जिनमें से दिल्ली सेवा 10 नवंबर से शुरू हो रही है। वहीं, रीवा–इंदौर उड़ान इंडिगो कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, इस रूट पर उड़ान दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना के किसानों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा पोषक गेहूं का बीज
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










