Shahdol News: शहडोल में जमीन हड़पने की साजिश में जिंदा महिला को किया मृत घोषित
Shahdol News: शहडोल जिले के व्यौहारी में 55 वर्षीय विकलांग महिला गुलाब कली तिवारी को पंचायत ने मृत घोषित कर दिया, जबकि वे जीवित हैं। महिला का आरोप है कि जमीन हड़पने की साजिश के तहत ऐसा किया गया। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
पंचायत ने मृत घोषित किया
शहडोल जिले के व्यौहारी जनपद के ग्राम बोचरो की 55 वर्षीय गुलाब कली तिवारी को पंचायत ने मृत बताया है। गुलाब कली अभी जीवित हैं और कलेक्ट्रेट में अपने जीवित होने का प्रमाण दिखाकर न्याय की मांग कर रही हैं। वे एक आँख से ठीक से नहीं देख पातीं।
जमीन हड़पने का आरोप
परिवार का आरोप है कि उनके पति रामलाल तिवारी की दो शादियों के बाद संपत्ति मिलने वाली थी। सरपंच, सचिव और कुछ रिश्तेदार मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की योजना बना रहे थे और इसलिए गुलाब कली को मृत दिखाया गया। नाती राकेश तिवारी ने कई बार पंचायत व जनपद कार्यालयों में गुहार लगाई, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
राकेश की शिकायत पर मामला कलेक्टर के पास पहुंचा। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने सुनकर हैरानी जताई और व्यौहारी एसडीएम को तुरंत मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है। अधिकारी मामले की निष्पक्ष जांच और जल्द कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़े: Mauganj News: मऊगंज में फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा, पुलिस ने मांगी जनता की मदद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










