Mauganj News: मऊगंज जिला अस्पताल में मासूम की सांसें थमीं लापरवाही उजागर

Mauganj News: मऊगंज जिला अस्पताल में मासूम की सांसें थमीं लापरवाही उजागर

Mauganj News: मऊगंज जिला अस्पताल में मासूम की सांसें थमीं लापरवाही उजागर

Mauganj News: मऊगंज जिला अस्पताल में इलाज के इंतजार में दो महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया। समय पर इलाज न मिलने और डॉक्टरों की अनुपस्थिति से आक्रोशित परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए।

मरीज को देर से मिला इलाज

मऊगंज के महेवा निवासी दो माह की मासूम मानसी यादव की गुरुवार सुबह इलाज के इंतजार में मौत हो गई। परिजन बताते हैं कि बच्ची की तबीयत सुबह अचानक खराब हुई और वे लगभग 6 बजे मऊगंज जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां कोई डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। परिवार ने काफी देर तक डॉक्टरों को ढूंढ़ा।

नर्स ने भाप दे कर किया रेफर

करीब 9 बजे एक नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी पर आईं और कहा कि ओपीडी खुलने पर ही डॉक्टर बच्ची को देख पाएंगे। नर्स ने पर्ची बनाकर भाप देने की सलाह दी। बाद में स्थिति बिगड़ने पर नर्स ने रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए रेफर पर्ची बनाई। अस्पताल के गेट से बाहर निकलते ही बच्ची की मौत हो गई। परिजन अस्पताल प्रबंधन पर समय पर इलाज न होने का आरोप लगा रहे हैं।

परिजन का रोष और सवाल

मृतका के नाना ने कहा कि बच्ची तीन दिन से बीमार थी; पहले रामपुर में एक बंगाली डॉक्टर को दिखाया गया था, तब सुधार नहीं हुआ। नाना ने कहा“जिला बन गया लेकिन सुविधाएं नहीं हैं, डॉक्टर तो कम हैं, गरीबों को भटकना पड़ता है।” परिवार ने कुछ देर हंगामा किया और फिर चुपचाप बच्ची का शव घर ले गया। घटना ने नवगठित जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है।

यह भी पढ़े:  Rewa News: रीवा SGMH में सफाईकर्मी मरीज की पत्नी को लेकर हुआ फरार 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें