MP News: पचमढ़ी पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं संग होगी बैठकें
MP News: राहुल गांधी दो दिन के पचमढ़ी दौरे पर हैं, जहां वे कांग्रेस नेताओं और जिलाध्यक्षों से मिलकर प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बीजेपी ने दौरे को लेकर तंज कसा, “आज होगा लाफ्टर शो।”
राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर पचमढ़ी पहुंचे
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार और रविवार को पचमढ़ी में रहेंगे। वे यहां रविशंकर भवन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद होटल हाइलैंड में जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर एक सत्र को संबोधित करेंगे। शनिवार शाम वे गांधी चौक पर रुककर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। यह वही प्रतिमा है जिसका अनावरण पूर्व पीएम राजीव गांधी ने किया था।

खड़गे और दिग्विजय सिंह भी पहुंच सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पचमढ़ी आ सकते हैं। उनके नाम से भी रविशंकर भवन में कमरा बुक है। इसके अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और कई वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा लगभग 19 घंटे का रहेगा और वे रविवार सुबह 10.20 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल लौटेंगे।
कड़ी सुरक्षा और ड्रोन उड़ाने पर रोक
राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए 200 से ज्यादा जवानों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वे सीआरपीएफ के विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगे। प्रशासन ने 8 से 9 नवंबर तक पूरे पचमढ़ी क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर और UAV उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच, बीजेपी ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, “आज पचमढ़ी में होगा लाफ्टर शो।”
यह भी पढ़े: MP News: MP किसानों के लिए भावांतर योजना की खुशखबरी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










