MP News: एमपी में स्मार्ट मीटर पर रोक, विरोध के चलते बढाई गई अवधि
MP News: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल समेत अन्य जगहों पर भी लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगा दी गई है, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता को विरोध के चलते 31 मार्च 2028 तक के लिए टाल दिया है.
विरोध के चलते लिया गया फैसला
राज्य में कई जगहों पर स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे विरोध के बीच बिजली कम्पनियों ने उपभोक्ताओं के मन में बनी शंकाओं और मीटर में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के बजाय स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी रखा, जिससे कई जगहों पर सामने आ रही खामियों से स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हो गया, विरोध को लेकर कई जगहों पर मीटर जलाकर प्रदर्शन भी किए गए. जिस वजह स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है.
अवधि बढ़ाने की मांग की गई
मध्य और पश्चिम विद्युत वितरण क्षेत्र की कम्पनियों ने आयोग से स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता की अवधि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी, जिस पर उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने की अनुमति दे दी गई थी, कम्पनियों का तर्क था कि, स्मार्ट मीटर बिजली खपत मापने के यंत्र के साथ-साथ एक वृहद् विद्युत प्रणाली है, जिसके चलते स्मार्ट मीटर के स्थान पर इसे लगाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : MP News: स्वास्थ्य और वन विभाग में नई नियुक्ति, CM डॉ. मोहन ने दिए नियुक्ति पत्र
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










