MP News: जिलों में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन, CM डॉ. मोहन ने दिए निर्देश
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि, जनजातीय गौरव दिवस को सम्मान पूर्वक पूरी गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा, कि, जनजातीय गौरव दिवस आदि संस्कृति के समृद्धि के गुणगान और प्रतिभा सम्मान का अवसर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में मध्य प्रदेश से इसकी शुरुआत की थी, तब से जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने और आदि संस्कृति के समृद्धि का गुणगान करने के लिए जनजातीय गौरव दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है, 15 नवम्बर उनकी जयंती पर जनजातीय नायकों का सम्मान का अवसर बन गई है.
जनजातीय बाहुल्य में नई परियोजनाओं की शुरुआत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार जनजातीय क्षेत्रों में नई परियोजनाओं की शुरुआत की तैयारियां की जा रही हैं, जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान, पीएम जन मन योजना और धरती आबा अभियान के अंतर्गत गतिविधियों को तेज कर दिया गया है, इसके अलावा जनजातीय गौरव दिवस पर सभी जिलों में भव्य आयोजन के निर्देश दिए गए हैं, इसके लिए सभी जिलों को पहले हीं आवश्यक बजट उपलब्ध करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : MP News: एमपी में स्मार्ट मीटर पर रोक, विरोध के चलते बढाई गई अवधि
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










