‘बिग बॉस’ भले ही कुछ महीनों तक ही चलता हो, लेकिन इसका असर कंटेस्टेंट्स की लाइफ में बना रहता है। सलमान खान के रियलिटी शो से आया तो किसी की किस्मत चमक जाती है या तो किसी के करियर पर ब्रेक लग जाता है। अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का ‘बिग बॉग ओटीटी 2’ तो आपको याद ही होगा, जिसके बाद दोनों आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं अब अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारुकी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी और अभिषेक मल्हान के पर्सनल चैट वायरल हो रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक मल्हन पर कसा तंज
अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के रनरअप आज भी दर्शकों के बीच अपनी अच्छाई और काम की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अभिषेक मल्हान विनर नहीं बन सके, जिसके कारण कुछ लोग उन्हें आज भी ट्रोल करते हैं। अब ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी ने इसी बात को लेकर उन पर तंज कसा है। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और स्टैंड-अप कॉमेडियन की चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
यहां देखें पोस्ट-
मुनव्वर फारूकी-अभिषेक मल्हन पर्सनल चैट
मुनव्वर फारूकी की अभिषेक मल्हन ने अपनी चैट शेयर की है। मुनव्वर फारूकी का टेक्स्ट था, जिसमें लिखा था, ‘पंचलाइन का इंतजार करो। दर्शकों को भी मजा आएगा।’ इस पर अभिषेक ने ट्रॉफी इमोजी के साथ जवाब दिया और लिखा ‘इंतजार कर रहा हूं।’ उन्होंने यह भी लिखा, मस्त हो यार आप।’ इसके बाद मुनव्वर ने जवाब दिया, ‘तुम्हारे टेक्स्ट में ट्रॉफी सूट नहीं करती है।’
अभिषेक मल्हान की मजेदार कमेंट
‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी को विजेता घोषित किया गया और उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। तभी अपनी जीत की ओर इशारा करते हुए, अभिषेक मल्हान ने एक्स पर लिखा, ‘सलमान भाई अभिषेक नाम के बंदे को तो नहीं जीतने देने वाले हैं।’
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |