MP News: राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा, जिलाध्यक्षों से की चर्चा
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर की रानी पचमढ़ी में 2 नवम्बर से 11 नवम्बर तक कांग्रेस जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर शुरू है, इस शिविर में शनिवार को राहुल गांधी भी पंहुचे, वहां उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों से विस्तार से चर्चा की.
सभी जिलाध्यक्षों से मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक सभी जिलाध्यक्षों से एक – एक कर चर्चा की, इसके बाद सभी जिलाध्यक्षों के परिजनों के साथ ग्रुप फैमिली फोटो खिंचवाकर उनके साथ भोजन भी किया, इस अवसर पर अमित शुक्ला, अध्यक्ष कटनी, मनोरम शुक्ला, डॉ. मधु पांसे मुलताई आदि परिजनों के साथ उपस्थित थे.
वोट चोरी पर चर्चा
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक वार्ता में कहा कि, लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन देखा आपने, 25 लाख वोट चोरी हुई, 8 में से एक वोट चोरी हुआ है, डेटा देखने के बाद मेरी सोच है कि, ये मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है, ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है, उन्होंने कहा कि, हमारे पास सबूत हैं, जो हम धीरे- धीरे दिखाएंगें, मुख्य मुद्दा वोट चोरी है और अब SIR से उसे कवर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : MP News: जिलों में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन, CM डॉ. मोहन ने दिए निर्देश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










