Shahdol News: शहडोल में बीमार युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
Shahdol News: शहडोल जिले के नवा टोला चंदौरा गांव में 19 वर्षीय रूपलाल सिंह ने बीमारी और मानसिक तनाव से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। सीधी थाना क्षेत्र के नवा टोला चंदौरा गांव में 19 वर्षीय युवक रूपलाल सिंह ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था और मानसिक रूप से काफी तनाव में था।
बीमारी और तनाव बना मौत की वजह
परिवार के अनुसार, रूपलाल अपनी लगातार बिगड़ती तबीयत को लेकर चिंतित रहता था। कई बार इलाज करवाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसी तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बीमारी के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़े: Shahdol News: शहडोल पुलिस की सख्त कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










