MP News: इंदौर में ढाई लाख के कर्ज ने ली सिलाई कारीगर की जान

MP News: इंदौर में ढाई लाख के कर्ज ने ली सिलाई कारीगर की जान

MP News: इंदौर में ढाई लाख के कर्ज ने ली सिलाई कारीगर की जान

MP News:  इंदौर में कर्ज से परेशान 60 वर्षीय मंशाराम ने जहर खाकर एमवाय अस्पताल में दम तोड़ा। परिवार ने बताया वे ढाई लाख रुपए कर्ज में थे। दूसरी घटना में, फीस विवाद के बाद सोनाली ने फांसी लगाई पर परिवार ने बचाया; उसकी हालत अब स्थिर है।

बुजुर्ग ने जहर खाकर ली जान

इंदौर के चंदन नगर वासी 60 वर्षीय मंशाराम ने सोमवार सुबह एमवाय अस्पताल में मौत हो गए। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि उन्हें रसायन (जहर) खाने के बाद भर्ती किया गया था और मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के अनुसार मंशाराम शुक्रवार रात घर लौटे तो उनकी हालत ठीक नहीं थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ रविवार से डॉक्टर इलाज कर रहे थे पर सोमवार को उनकी मौत हो गई।

कर्ज का दबाव और परिवार की हालत

मृतक के बेटे धर्मेंद्र सिलोदरे ने बताया कि पिता पर करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था। कर्जदारों का लगातार फोन दबाव था, जिस कारण घर पर कभी-कभी तकरार भी होती रहती थी। मंशाराम सिलाई का काम करते थे और घर में पत्नी, बहू व दो पोते रहते हैं। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।

बचाई गई महिला ने भी की कोशिश

इसी क्षेत्र में एक और घटना में 30 वर्षीय सोनाली ने पैसों के विवाद के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे समय पर उतारकर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। छत्रीपुरा पुलिस उस्काफ बयान दर्ज करेगी।

यह भी पढ़े: MP News: रायसेन में पति से विवाद के बाद लापता महिला मृत मिली 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें