MP News: लाडली बहना योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, नेम प्लेट लगाने के नाम पर वसूले जा रहे पैसे
MP News: मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजनाके नाम पर एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है, सीधी जिले के बेंदुआ पंचायत में कुछ लोगों द्वारा ‘ स्वच्छ भारत – लाडली बहना’ लिखी हुईं नेम प्लेट लगाकर कर घर से 50 रूपए वसूले जा रहे हैं, उन्होंने ग्रामीणों से बताया कि, यह सरकार की ओर से अनिवार्य काम है, जनपद पंचायत से इसके लिए आदेश जारी हुआ है.
पहले भी ऐसे फर्जीवाड़े किए गए
यह मामला जब सामने आया तो इसकी जाँच की गई और जांच में देखा गया कि, आदेश की प्रतिलिपि में ‘कार्यालय उपखंड अधिकारी’ लिखा हुआ है, जो कि, मध्य प्रदेश की प्रशासनिक भाषा में नहीं, बल्कि बिहार में उपयोग किया जाता है, इसी से संदेह हुआ कि, यह पूरा आदेश बाहर से तैयार कराया गया है, जांच में सामने आया कि, यह नेटवर्क इसके पहले भी जनपद और पंचायत कार्यालयों में फर्जी लेटर लगवाकर काम कराता था.
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल हुई सख्त,किसानों को दिया निर्देश13 नवंबर से रीवा में नरवाई जलाई तो खैर नहीं
नारे वाले नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी हुआ था
सीधी के कोतवाली टीआई ने इस मामले की पुष्टि की कि, यह लोग सरकारी मुहर लगवाकर ऑर्डर रिसीव करा लेते हैं, जांच में पता चला कि, जनपद सीईओ का असली आदेश नारों वाली नेम प्लेट लगाने के लिए कहा गया था, जिसमें ‘स्वच्छ गांव, बेटी बचाओ, नशे से बचो, वृक्ष लगाओ, लिखा गया हो, इसके लिए 50 रूपए लिए जाने थे, हालांकि लोग नेम प्लेट लगवाने से मना भी कर सकते थे.
यह भी पढ़ें : MP News: MP में लोकायुक्त की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति जब्त
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










